Online Bank Account कैसे खोलते हैं ? Get Open Bank Account

Rewards Fire
0
दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत करता हूं आज के आर्टिकल में आज मैं आपको बताने वाला हूं Online Bank Account कैसे खोलते हैं ? Get Open Bank Account दोस्तों इसे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें| 




दोस्तों आज हम आपको बताएंगे कि SBI bank account कैसे खोलेंगे वह भी घर बैठे Online, दोस्तो अगर आप भी घर बैठे Online SBI  account खोलना चाहते हैं तो आप इस स्टेप को फॉलो जरूर करिए |


Step 1.. दोस्तों सबसे पहले हमें अपने मोबाइल में एक Application डाउनलोड करना है इस एप्लीकेशन का नाम है yono SBI इस एप्लीकेशन को SBI bank ने खुद ही लॉन्च किया है, दोस्त आप भी जाकर इसे Google play store से डाउनलोड कर सकते हैं |



Step 2.. दोस्तों Google play store से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद आपको सिंपल से इस एप्लीकेशन को ओपन करना है ओपन करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस दिखाई देंगे यहां पर आपसे कुछ परमिशन मांगेगा आपको इस एप्लीकेशन को सारी परमिशन दे देना है, परमिशन देने के बाद हमें यहां पर बहुत सारे ऑप्शन दिख जाएंगे |




Step 3.. तो दोस्तों हमें यहां पर ज्यादा कुछ नहीं करना हमें यहां पर बस न्यू अकाउंट ओपन करना है, तो न्यू अकाउंट ओपन करने के लिए यहां पर देखिए लेफ्ट साइड में नीचे लिखा हुआ है New To SBI हमें इस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस प्रकार का इंटरफेस आएगा|



Step 4.. दोस्तों यहां पर दो ऑप्शन आएंगे पहला apply new और दूसरा है newsroom तो हमें यहां पर अप्लाई नाउ के ऊपर क्लिक करके और नीचे नेक्स्ट पर क्लिक कर देना नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस दिखेंगे यहां पर आपके सामने आपकी डिटेल आ जाएगी यहां पर आपको बताया जाएगा कि आपको अकाउंट ओपन करने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेगा|



Step 5.. तो सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि अगर आप Online account Open करना चाहते हैं तो आपके पास पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप Online account Open नहीं कर सकते हैं यहां पर यही इंफॉर्मेशन दी गई है उसके बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक करना है | 


Step 6.. दोस्त को उसके बाद अब आपको अपना मोबाइल नंबर डाल देना है यहां पर मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको सीधा नेक्स्ट पर क्लिक करना है नेक्स्ट करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफ़ेस आएगा आपसे एक OPT मांगेगा आपकी मोबाइल नंबर पर एक s.m.s आएगा जो कि वह OTP होगा ओटीपी को यहां पर डाल देना है ओटीपी डालने के बाद हमको यहां पर नेक्स्ट पर फिर से क्लिक करना है |




Step 7.. दोस्तों अब हमें यहां पर पैन कार्ड का नंबर डालना है पेन कार्ड के नंबर डालने के बाद ऊपर भी आपको चेक मार पर क्लिक करना है और नीचे भी आपको चेक मार पर क्लिक करना है दोनों तरफ ठीक करने के बाद आपको फिर से नेक्स्ट पर क्लिक करना है एक्स पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपके सामने कुछ इंफॉर्मेशन आ जाएगी अगर आप इसे पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं नहीं तो आप फिर से यहां नेक्स्ट पर क्लिक कर सकते हैं |




Step 8.. दोस्तों यहां पर आपको प्रूफ और आइडेंटी देना पड़ेगा यानी कि आप प्रूफ के लिए क्या आईडी दे रहे हैं आपको यहां सबसे पहले ऊपर जो लिखा है सेलेक्ट आपको उस पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद यहां पर आप देख सकते हैं voter ID card  . Passport.  driving licence. Aadhar Card दोस्तो आप इन सब में से जो भी अपना प्रूफ आइडेंटी देना चाहते हैं वह सब दे सकते हैं जैसे मैं यहां आधार कार्ड देना चाहता हूं तो यहां मैं आधार कार्ड पर क्लिक कर देता हूं आधार कार्ड पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको डॉक्यूमेंट का नंबर डाल देना है|





Step 9.. दोस्तों यानी कि हमने आधार कार्ड सेलेक्ट किया है तो हमें आधार कार्ड का नंबर डाल देना है आधार कार्ड का नंबर डालने के बाद हम यहां नेक्स्ट पर क्लिक करेंगे नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद यहां पर आप से पूछेगा प्रूफ ऑफ करेक्ट ऐड्रेस यानी कि आप जहां पर रह रहे हैं इस एड्रेस पर रह रहे हैं क्या आप उसके लिए कोई अलग एड्रेस देना चाहेंगे आपने प्रूफ आफ ऐड्रेस में डाला है तो वही आप यहां पर सेलेक्ट करना चाहते हैं दोस्तों आपने जो आधार कार्ड डाला है उसी को आप सेलेक्ट करना चाहते हैं तो अप देखे यहां ऊपर लिखा है save to proof of Identity तो यहां पर आपको टिक कर देना है |





Step 10.. यहां पर ठीक करते हैं आपको अपना इंफॉर्मेशन आ जाएगा आपको यहां पर कुछ नहीं करना है सीधे नेक्स्ट पर क्लिक करना है इस पर क्लिक करने के बाद अब आपको यहां पर पर्सनल डिटेल डालना है पर्सनल डिटेल नानी के लिए आपको सबसे पहले यहां ऊपर टाइटल पर क्लिक करना है आपको सबसे पहले टाइटल चूज करना है टाइटल शूज करने के बाद आपको सबसे पहले अपना नाम डालना फर्स्ट नेम मिडिल नेम नाम डालने के बाद आपको यहां पर अपना डेट ऑफ बर्थ डाल देना है डेट ऑफ बर्थ डालने के बाद आपको नेक्स्ट पर क्लिक कर देना है |



Step 11.. दोस्तो आप देख सकते हैं मैंने सारी इंफॉर्मेशन डाल दी है उसके बाद दोस्तों नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद यहां पर हमें फिर से अपना पर्सनल डिटेल डालना है सबसे ऊपर हमें डालना है प्लेस ऑफ बर्थ यानी कि हमारे जन्म कहां हुआ है किस शहर में हुआ है उस शहर का नाम यहां पर डालना है उसके बाद यहां पर नीचे लिखा हुआ कंट्री ऑफ बर्थ यानी कि किस देश में जन्म हुआ है किस कंट्री में जन्म हुआ है इन सब का नाम यहां पर डाल देना है उसके बाद आपको यहां पर सिटीजन में डालना है इंडिया और यह नीचे देखिए नेशनल थी मैं आपको इंडिया ही डाल देना है उसके बाद आपको नहीं पर क्लिक कर देना है |




Step 12.. दोस्तों मैंने यहां पर सारी इनफार्मेशन दे दिया सारे इंफॉर्मेशन देने के बाद हमें नेक्स्ट पर फिर से क्लिक कर देना है हमें यहां पर बताया जा रहा है आपने जो डॉक्यूमेंट डाले हैं उस डॉक्यूमेंट से पहले से ही आपका SBI bank account चालू है दोस्तों आपको तो यह पता ही होगा अगर आप एक बैंक में अपना अकाउंट खुलवा लेते हैं तो आप दूसरे बैंक में भी अपना वही अकाउंट नहीं खुलवा सकते हैं दोस्तों मेरा पहले से ही यहां पर अकाउंट ओपन है तो मैं दूसरा अकाउंट ओपन नहीं कर सकता हूं दोस्तों अगर आपने अपने SBI bank account ओपन नहीं करवाया तो आप यहां से अपना बैंक अकाउंट ओपन करवा सकते हैं |



Step 13.. उसके बाद आप सुनाओ पासपोर्ट फोटो अपलोड करने का तो आप अपना पासपोर्ट साइज फोटो यहां पर डाल सकते हैं पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करने के बाद आपके सामने यहां पर यह फियर कोड आ जाएगा आपको उस कोड को लेकर अपने रियल फ्राई ब्रांच में जाना होगा या वहां पर आपको यह रिपेयर को देना है रिपेयर को देने के बाद आपने जो यहां पर डॉक्यूमेंट डालें उस डॉक्यूमेंट की फोटो वहां पर देना है उसके बाद आप का 10 से 15 दिन के बाद पासबुक बना दिया जाएगा उसके बाद आपको जो डेबिट कार्ड है वह आप को हाथों-हाथ आपका डेबिट कार्ड दे दिया जाएगा |



दोस्तों मैं आशा करता हूं कि हमारे वेबसाइट का आर्टिकल पसंद आया होगा, अच्छा लगा हो तो इसे लाइक करें |अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |bआपके मन में कुछ सवाल यह सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉस में बता सकते हैं |इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)
To Top