How To Grow Free Fire Gaming Channel In 2021? Free Fire Channel Grow Kaise Kare?

Rewards Fire
3
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बताने वाले है की आप Free Fire Gaming Channel Grow Kaise Kare, तो दोस्तों मुझे पता है आपका एक Free Fire का एक चैनल है जिस पर आप रोजाना फ्री फायर की वीडियोस डालते हो लेकिन आपका चैनल ग्रो नहीं हो रहा है और मुझे पता है आप बहुत परेशान हो तो दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आपको फ्री फायर गेमिंग चैनल करो करना है तो आपको हार्ड वर्क के साथ ही स्मार्ट वर्क भी करना पड़ेगा तभी आपका चैनल करो होगा तो आज के इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताना  वाला हूं कि आप फ्री फायर चैनल कैसे ग्रो कर सकते हो और हां मैं अपने 3 साल के एक्सपीरियंस से आप सभी को अपने सारी टिप्स शेयर करने वाला हूं तो इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए आज आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा तो चलिए दोस्तों मैं आपको स्टेप बाय स्टेप बताता हूं





दोस्तों सबसे पहले मैं आप सभी से कुछ बातें शेयर करना चाहता हूं, दोस्तों मुझे पता है आप लोग यूट्यूब पर चैनल इसीलिए बनाए हो क्योंकि आप यूट्यूब से पैसा कमाना चाहते हो और उसी के साथ साथ आप फ्री फायर  कम्युनिटी में अपना नाम भी बनाना चाहते हो और दोस्तों मुझे यह भी पता है कि आप काफी दिनों से यूट्यूब पर वीडियोस डाल रहे हो लेकिन आपको बिल्कुल भी ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है और आप बहुत परेशान हो यह सब चीजें मेरे साथ भी होती थी लेकिन दोस्तों आज मेरा चैनल अच्छा खासा ग्रुप ही हो गया है और मैं यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा भी कमा लेता हूं तो आप टेंशन  मत लीजिए आज मैं आपको अपने सारे सीक्रेट ट्रिक्स को शेयर करने वाला हूं तो इसलिए बस आप इस आर्टिकल को पूरा  पढ़िए|






दोस्तों आज के समय में यूट्यूब पर हमें 1000 सब्सक्राइबर्स 4000 घंटे का माइलस्टोन कंप्लीट करना होता है जभी जाकर हमारे चैनल मोनेटाइज होता है और यह शुरुआती के 1000 सब्सक्राइब करो 4000 घंटे पूरे करने में हमें 1 दिन का समय भी लग सकता है नहीं तो हमें 1 साल का भी समय लग सकता है लेकिन अगर आप सही ढंग से काम करोगे तो आपका चैनल 1 महीने में भी मोनेटाइज हो सकता है लेकिन उसके लिए आपको जानना पड़ेगा कि आज के समय में नए चैनल को कैसे ग्रो किया जाता है क्योंकि आजकल फ्री फायर के यूट्यूब पर काफी सारे चैनल  है  और कंपटीशन भी ज्यादा है लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं आज के समय में हर जगह कंपटीशन है  तो इसीलिए आप कंपटीशन से बिल्कुल भी मत डरिए तो दोस्तों हम जान लेते हैं कि फ्री फायर चैनल ग्रो करने के लिए हमें क्या-क्या करना होगा|





1. Choose Best Topics For Free Fire Channel:


दोस्तों फ्री फायर चैनल ग्रो करने के लिए आपको सबसे पहले एक टॉपिक सिलेक्ट करना पड़ेगा जो अभी के समय काफी चल रहा हो क्योंकि मैंने नोटिस क्या है कि काफी सारे न्यू यूट्यूब पर अपना गेमप्ले यूट्यूब पर डालते हैं और उन्हें लगता है कि उनका चैनल बड़े-बड़े यूट्यूब पर जैसे टोटल गेमिंग, देसी गेमर जैसे चैनल करो हो जाएगा लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आप ऐसे ही गेम प्ले डालते  रहोगे तो आपका चैनल कभी भी ग्रो नहीं होगा अगर आपका गेम प्ले काफी अच्छा है मतलब राय स्टार जैसा तो आप ग्रो कर सकते हो नहीं तो आकर आपका एक नॉर्मल फ्री फायर  प्लेयर जैसा गेम प्ले है तो आप ग्रो नहीं कर पाओगे क्योंकि  अगर आप बाकी लोगों की तरह गेम खेलोगे तो आपको कोई नहीं देखेगा आपके अंदर कुछ खास होना चाहिए तो चलो मैं आपको बता देता हूं कि आप गेमप्ले के अलावा चैनल कैसे ग्रो कर सकते हो |






दोस्तों मुझे पता है कि आपके मन में एक सवाल चल रहा है कि टोटल गेमिंग इतना अच्छा नहीं खेलता लेकिन फिर भी उसके चैनल पर भी उस सब्सक्राइबर क्यों आते हैं तो दोस्तों मैं आपको बता दूं टोटल गेमिंग बहुत पहले से फ्री फायर का गेम प्ले वीडियो डालता है और वह गेम प्ले के अलावा अपनी वीडियोस में ज्यादा से ज्यादा एंटरटेन करता है तो यहां पर आप लोग देखो टोटल गेमिंग आपको वीडियोस के माध्यम में एंटरटेन करता है इस वजह से उसका चैनल ग्रुप हो रहा है तो आपको भी अपने गेम प्ले के माध्यम से कुछ ना कुछ वैल्यू  देनी होगी आप एंटरटेन कर सकते हो नहीं तो  आप दूसरे टॉपिक पर जा सकते हो तो मैं आपको फ्री फायर की कुछ ट्रेंडिंग टॉपिक्स बता देता हूं जिससे आपको हेल्प हो जाएगा अपने टॉपिक को सिलेक्ट करने में|





दोस्तों आप सबसे पहले अपने आप से पूछिए कि आप लोगों को कैसे एंटरटेन कर सकते हैं या अपनी वीडियो में ऐसा क्या बता सकते हैं जो लोग देखना चाहते हैं क्योंकि दोस्तों यूट्यूब एक सर्च इंजन प्लेटफार्म है यहां पर लोग आपकी वीडियोस को सर्च कर कर  आते हैं  मतलब आपको कुछ ऐसा डालना होगा से लोग सर्च करते हैं जैसे मैं आपको कुछ  टॉपिक्स बताता हूं जो आजकल बहुत ट्रेंडिंग में है तो दोस्तों आप फ्री फायर के प्रैंक वीडियोस फायर के इवेंट अपडेट फ्री फायर फ्री डायमंड फ्री फायर रिडीम कोड फ्री फायर स्टोरी वीडियोस या फिर फ्री फायर फैक्ट्री आप अपना चैनल बना सकते हो तो दोस्तों मैंने आपको कुछ टॉपिक बता दिया आप इनमें से सिलेक्ट कर सकते हो नहीं तो अगर आपके मन में कुछ नए टॉपिक्स है तो आप उस पर भी स्टार्ट कर सकते हो और हां दोस्तों मैं आप सभी को बता दूं फ्री फायर में टॉपिक सेलेक्ट करना बहुत  जरूरी है क्योंकि जब भी आपका चैनल ग्रुप होगा तो आप एक अच्छा सा  टॉपिक सिलेक्ट कर लेना|




2. How To Make Free Fire Video:



दोस्तो आप को वीडियो बनाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना है आपने अपना टॉपिक सिलेक्ट कर लिया अब उसके बाद आपको यूट्यूब पर सर्च करना है अपने टॉपिक को और आपको देखना है कि आपके टॉपिक पर और किस-किस ने वीडियो बनाया है और आपको ट्राई करना है उनसे अच्छा वीडियो बनाने का क्योंकि दोस्तों अगर आप उनके जैसा सेम वीडियो बनाओगे तो आपका वीडियो कोई नहीं देखेगा आपको कुछ नया ऐड करना पड़ेगा तो चलिए दोस्तों मैं आपको बता  देता हूं कि आप फ्री फायर वीडियो कैसे बना सकते हो






तो दोस्तों सबसे पहले आप सभी को गूगल प्ले स्टोर से नहीं तो आप गूगल से काइन मास्टर ऐप को डाउनलोड कर लेना है, फिर आपको काइन मास्टर में जाने के बाद अपनी वीडियो को एडिट कर लेना है फिर आपको अपनी वीडियो पर voice-over देकर बनाना है  और हां दोस्तों यही पर मैं आप सभी को बता देता हूं अगर आप सोचते हो कि हम लाइवस्ट्रीम कर कर ग्रुप कर लेंगे तो ऐसा नहीं है लाइव स्ट्रीम को रैंक करने के लिए आपके पास सब्सक्राइबर होने चाहिए और स्टार्टिंग के सब्सक्राइबर आपको वॉइस खबर वीडियो से ही मिलेंगे तो आप काइन मास्टर में वॉइस ओवर वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पब्लिश कर सकते हैं लेकिन पब्लिश करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है जैसे THUMBNAIL लगाना है और अपनी वीडियो का SEO करना है तो मैं आपको बता देता हूं यह काम कैसे किया जाता है




3. How To Make Free Fire Thumbnail:


दोस्तों आपने वीडियो कैसा भी बनाया हो लेकिन अगर आपने अपनी वीडियो में सही से थंबनेल नहीं लगाया तो आप का वीडियो बिल्कुल भी नहीं चलेगा इसीलिए आपको एक अच्छा थंबनेल बनाना है थंबनेल बनाने के लिए आपको पिक्सल्लब नहीं तो पीएस सीसी ऐप को डाउनलोड कर सकते हो दोस्तों आपको अपनी वीडियो के हिसाब से थंबनेल बनाना है और आप जितना समय वीडियो को देते हो उतना ही समय थंबनेल बनाने को दो क्योंकि दोस्तों आपकी वीडियो पर लोग आपका थंबनेल देखकर क्लिक करेंगे जभी आपको व्यूज मिलेगा इसलिए आप अपना पूरा कोशिश कीजिए थंब नेल को अच्छा से अच्छा बनाने का|





4. Video ka SEO कैसे करे ?


दोस्तों अब आपने वीडियो बना लिया है और आपने थंबनेल भी बना लिया है लेकिन दोस्तों सबसे ज्यादा मायने रखता है कि आपका SEO कैसा है मुझे पता है आपने से काफी सारे लोग को नहीं पता SEO क्या होता है तो दोस्तों मैं आप से ही को बता दूं SEO की वजह से आपका वीडियो लोगों तक पहुंच पाता है मतलब मैंने स्टार्टिंग में आपको बताया था कि लोग आपकी वीडियो सर्च करके देखेंगे तो SEO मतलब यही होता है कि आपको अपनी वीडियो का सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन करना है जिसे आप का वीडियो सर्च करने पर लोगों को दिखाई दे तो आपको यह करने के लिए क्या करना पड़ेगा तो सारे स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए|







स्टेप 1 दोस्तों वीडियो के अंखियों में तीन चीज आती है TITLE, TAGS, DESCRIPTION हां दोस्तों आपको अपनी वीडियो का SEO करने के लिए इन तीनों चीजों को अच्छे से लिखना पड़ेगा, तो दोस्तों टाइटल लिखने और उसका  SEO करने के लिए आपको पहले सर्च करना होगा जिस भी टॉपिक पर आपने वीडियो बनाया और आप देखना सबसे पहले किस का वीडियो आ रहा है जिसका भी सबसे ऊपर वीडियो आ रहा होगा तो आपको उसी से मिलता जुलता टाइटल देखना है नहीं तो आप अपनी तरफ से सोचिए कि लोग क्या सर्च कर सकते हैं उसे आप टाइटल में लिख दीजिए|





स्टेप 2 दोस्तो डिस्क्रिप्शन का  SEO करने के लिए आपको अपने टॉपिक से मिलते जुलते की KEYWORDS को लिखना होगा| दोस्तों KEYWORDS  लिखने के लिए आपको अपने टाइटल को यूट्यूब गूगल के सर्च बार में टाइप करना है और आपको उसके नीचे कुछ सजेशन देखने को मिलेगा तो आपको उन सजेशन कीवर्ड को अपने डिस्क्रिप्शन में लिखना होगा और याद रहे डिस्क्रिप्शन में एक ही कीवर्ड को बार-बार स्पैम मत करना नहीं तो आपको मोनेटाइज में दिक्कत होगी|





स्टेप 3 दोस्तों अब जान लेते हैं कि आपको टैग्स का SEO कैसे करना है तो दोस्तों जैसे आपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन को लिखा फिर वैसे ही आपको टैक्स को लिखना है मतलब  सबसे पहला टेक आपको टाइटल के KEYWORDS से बनाना है तो आप का टाइटल 90 से 100 वर्ड का होता है तो आपको उसे टैक्स में सबसे पहले लिखना है उसके बाद आपने जो डिस्क्रिप्शन में सजेशन कीवर्ड लिखे हैं उनमें से  आपको कुछ कीवर्ड टैग्स में डाल देना है ऐसे करने से आपके टैक्स में टाइटल और डिस्क्रिप्शन  का कीवर्ड आ जाएगा और यूट्यूब को पता चल जाएगा कि आपकी वीडियो किस टॉपिक पर है और आपकी वीडियो को सर्च रिजल्ट में  रैंक करा देगा|






दोस्तों मैंने आपको ऐसे SEO  के बारे में बता दिया अब आपको सभी वीडियो मैं यही करना है पहले वीडियो बनाना है कि थंबनेल बनाना है फिर SEO करके आपको अपलोड करके पब्लिश्ड कर देना है और आपको थोड़ा सा धैर्य रखना है कि कि मुझे पता है काफी लोग 1-2 वीडियो बनाने के बाद थक हार जाते हैं लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं अगर आपको यूट्यूब पर सफल होना है तो आपको थोड़ा सा धैर्य रखना होगा और आपको यूट्यूब पर रेगुलर होना पड़ेगा|



दोस्तों आप इन सारे टिप्स को फॉलो करते हो तो आपका चैनल जरूर ग्रो हो जाएगा और आपका एक वीडियो भी वायरल जाता है तो आपका 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा हो जाएगा फिर उसके बाद आप ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर के मोनेटाइजेशन ऑन कर सकते हो फिर आपको यूट्यूब से पैसे भी आने लगेंगे लेकिन दोस्तों कोई भी चीज आपको आसानी से नहीं मिलती है तो इसलिए आप मेहनत करते जाएं और थोड़ा सा धैर्य बनाकर रखें|




दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं आपको आज का या आर्टिकल बहुत पसंद आया होगा और आज आपको कुछ नया सीखने को मिला होगा अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आता है तो आप अपने दोस्तों के साथ  जरूर शेयर करें इससे आपके दोस्त को भी कुछ नया जानने को मिले और हां दोस्तों अगर आपको कोई चीज समझ नहीं आ रही है तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं हम आपको जल्द से जल्द आपके प्रश्नों का उत्तर देने का पूरी कोशिश करेंगे|



Post a Comment

3 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment
To Top