Mobile से Train Ticket कैसे निकालते हैं ?

Rewards Fire
2

 Mobile से Train Ticket कैसे निकालते हैं ?


दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपका आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा Mobile से Online Train ticket कैसे निकालते हैं, तो दोस्तों जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए और स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें |




दोस्तों आजकल डिजिटल वगेरा हर चीज मोबाइल से हो जा रहा है तो रेलवे की टिकट भी आप मोबाइल से बुक करना सीख सकते हैं उसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा |


Step1.. सबसे पहले आपको IRCTC का एक ऐप होगा उसे आपको Google play store से डाउनलोड करना होगा उसके बाद आपको अकाउंट बनाना है अकाउंट बनाने के लिए आपको क्या  करना पड़ेगा आपको एक ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है IRCTC


App तो आप लोग को सर्च बार में जाकर के सर्च करना है IRCTC RAIL CONNECT यह लिख कर आपको सर्च करना है सर्च करने के बाद यह जो ऐप आपको दिख रही है आपको डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लेना है |



Step 2.. उसके बाद ऐप ओपन करना है, ओपन करने के बाद सारा परमिशन दे देना उसके बाद यूजर रजिस्टर पे क्लिक करके आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है फिर अपना यूजर नाम पासवर्ड बना लेना है और Captcha भर के लॉगिन करना है, अब आपके सामने चार ऑप्शन आते हैं train ticket यानी कि टिकट बुक करने के लिए, book meal यानी कि खाना बुक करने के लिए, air ticket यानी कि एरोप्लेन बुक करने के लिए और IRCTC में यानी की अगर आप दूर के लिए कोई स्पेशल ट्रेन ना चाहते हैं तो यह उसके लिए है |




Step 3.. तो दोस्तों हमें एक सिंपल ट्रेन बुक करनी है तो हम सेलेक्ट करेंगे ट्रेन टिकट में उसके बाद आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना है व्हाट चेंज एंड स्टेडियम में जाकर के यहां पर क्लिक करने पर आपको कुछ ऑप्शन दिखा देंगे आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल डालना पड़ेगा उसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा उसके बाद आपको एक पिन क्रिएट करना पड़ता है उसके बाद आपको यहां पर OTP इंटर करना है उसके बाद आपको लॉगिन पर क्लिक करना है फिर आपका अकाउंट बन जाएगा |



Step 4.. उसके बाद आपको उस ऐप को ओपन करना उसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस आता है न्यू बुकिंग का आपको यहां पर बुक करना है अपने टिकट सबसे पहले आपको यहां पर है फ्रॉम स्टेशन स्टेशन नेम उसके बाद ट्रू तो दोस्तों फ्रॉम मतलब कहां से आप जाना चाहते हैं वह सबसे पहले यानी कि आप ट्रेन में कहां से बैठेगा और आपको कहां तक जाना है तो ट्रू में आपको भरना है और इस स्टेशन नेम डालना है यहां से आप स्टेशन सर्च कर सकते हैं आप कुछ भी सर्च कर सकते हैं फिर आपको बैठना है तो यहां से सेलेक्ट कर लीजिए उसके बाद आप को सेलेक्ट करना है कि आपको कौन से स्टेशन में उतरना है तो आप यहां पर सर्च बारे में सर्च कर सकते हो तो यहां पर मैंने दो स्टेशन सेलेक्ट कर लिया है |




Step 5.. तो दोस्तों आपको आज का डेट देना होगा यहां पर दिया हुआ है और यहां पर कल का डेट दिया हुआ है और आपको यहां पर जर्नी डेट सेलेक्ट करना होगा यानी कि आपको जाना कब है यहां से आप अपना डेट्स का सेलेक्ट करिए और उस पर क्लिक करिए और फिर ओके करिए तो आपका जनरल सीट कंफर्म हो गया है अब आप कुछ सर्च करना है ट्रेन में इस बार पर क्लिक करने पर इसी ट्रेन में होगी उस डेट की ट्रेन की सीट मिल जाती है बहुत सारी तो अब आप को सेलेक्ट करना है ट्रेन तो उससे पहले आपको सेलेक्ट करना आपको किस टाइप का सीट चाहिए आपको जनरल में चाहिए ऐसी चाहिए आप सेलेक्ट कर सकते हैं  या फिर तो आप सर्च कर सकते हैं |




Step 6.. तो दोस्तों मान लीजिए मैं जनरल में जाना चाहता हूं तुम मैं सेलेक्ट कर लेता हूं जनरल में यह ट्रेन सेलेक्ट कर लेते हैं इसमें आपको क्लिक करना जो भी ट्रेन आप को सेलेक्ट करना है फिर आप को सेलेक्ट करना है कि आप थर्ड एसी में जाना चाहते हो या फिर स्लीपर में जाना चाहते हैं तो आप वह सेलेक्ट करेंगे हम अब यहां पर मान लीजिए मैं जनरल में जाना चाहता हूं और मैं वही सेलेक्ट कर लेता हूं एग्जांपल में यह ट्रेन सेलेक्ट कर लेता तो इसमें आप प्ले करना है और जो भी ट्रेन आपको सेलेक्ट करना है अब यहां पर यह आपका लव लेटर चेक करेगा तो आपको बुक करना है तो आप बुक नाउ पर क्लिक करेंगे, क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह के इंटरफ़ेस आएंगे आपका यहां पर तो करता है कि आपके ट्रेन का नेम क्या है और कितना प्राइस है आपका कौन सा सीट है या फिर कितना बजे टाइम है यह सारी चीज आपको यहां पर मिल जाती है |




Step 7.. दोस्तों यहां पर करना है ऐड पैसेंजर यानी कि आपको डिटेल पूरी डालनी पड़ेगी तो आप ऐड पैसेंजर पर क्लिक करिए यहां पर आपका अपना नाम लिखना होगा अगर आप ट्रेवल कर रहे हैं तो उसके बाद एक लिखना होगा ओके बाय जिंदर आपको सिलेक्ट करना होगा फिर आपको कंट्री सेलेक्ट करना होगा आपको बर्थ फिर भी सेलेक्ट कर सकते हैं जैसे कि आपको इस जहां की सीन चाहिए जैसे कि लोग हमें डियर पल साइड लोअर साइड एप्पल तो आप इन सब में से कोई भी चीज सेलेक्ट कर सकते हैं आप सेलेक्ट कर सकते हैं किस टाइप का आपको सीट चाहिए उसके बाद आपको क्लिक करना है डन में यहां से हमने सेलेक्ट कर लिया है पैसेंजर ऐड कर लिया है आप किसी चाइल्ड को साथ में ले जा सकते हैं तो एयरटेल पर क्लिक कर सकते हैं |



Step 8.. उसके बाद नीचे में आपको मोबाइल नंबर डालना ने अपना ओके उसी में आपका टिकट का s.m.s. जाएगा नंबर डालिए जो आप अभी यूज कर रहे हैं जो Smsआएगा वह आप स्टेशन पर दिखा करके ट्रेन में सफर कर सकते हैं आपका अपना मोबाइल नंबर डालना है फिर आपको यहां पर क्लिक करना बुक टिकट पर यहां पर आपको समधी मिल जाती है आपके अपने आपको यहां पर अमाउंट मिल जाता है कि इतना अमाउंट आपको देना है इंटर करना है तो आप इस तरीके से पैसे इंटर कर सकते हैं जो नीचे लिखा है उस पर आप को कंट्रोल करना है हर किसी को अलग अलग टाइप का आता है इंटर करने के बाद आपको क्लिक करना है प्रोसेस टू पेमेंट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन मिलते हैं वॉलेट पेटीएम भी यूपीआई या फिर ऑनलाइन आप इन सब में से किसी भी चीज से पेमेंट कर सकता है अगर आपको किसी भी चीज से पेटीएम से जीवनी से पेमेंट करना यह सब आपका ओपन हो जाता है उसके बाद आपको पैसे ट्रांसफर करना है |




Step 9.. दोस्तों जो टिकट हमने बुक कराया है तो आप देख सकते हैं कि आप इसका स्क्रीन शॉट पहले ले दोस्तों पेमेंट करने के बाद आपका नीचे मेसी टिकट ऑप्शन मिलता है इस जगह पर गैलरी टू पर क्लिक करिएगा तो आपका जो टिकट है वह आपका सेव हो जाएगा गैलरी में ओके कर दीजिए और जब आप स्टेशन जाएगा तो आपको यही टिकट दिखाना है |



दोस्तों मैं आशा करता हूं कि हमारे वेबसाइट का ऑर्टिकल पसंद आया होगा यदि अच्छा लगा हो तो इसे लाइक करें |अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें |आपके मन में कुछ सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं |इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

Post a Comment

2 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. Digital brother helps those who helps themselves 😅means digital bro poor ka bhala krte he
    my uid- 941731932

    ReplyDelete
Post a Comment
To Top